मालामाल करने वाली शेयर पर दिग्गज निवेशक मधु केला का दांव, कंपनी में 1.12% हिस्सा
दिग्गज निवेशक मधु केला ने फाइनेंशियल कंपनी Emkay Global पर दांव लगाया है। कंपनी की दिसंबर की शेयरहोल्डिंग के अनुसार मधु केला के पास 1.12 प्रतिशत हिस्सा है। हालांकि, इस टाइम पीरियड में डॉली खन्ना ने हिस्सेदारी घटाई है। बता दें, शुक्रवार को Emkay Global के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को…

