IND vs NZ T20 Series: चोटों के बीच श्रेयस अय्यर की वापसी, टीम इंडिया में बदलाव

IND vs NZ T20 Series : शुरू होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़े झटके लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले चोटों के कारण टीम में अहम बदलाव करने पड़े हैं। चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है, जिससे संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है।

इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा की चोट है। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय पसलियों में खिंचाव (साइड स्ट्रेन) आ गया था। मेडिकल रिपोर्ट के बाद उन्हें पूरी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया। वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी करानी पड़ी है। वह शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

IND vs NZ T20 Series में श्रेयस अय्यर की वापसी सबसे ज्यादा चर्चा में है। अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अय्यर ने 17 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाकर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। उन्हें तिलक वर्मा के स्थान पर पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिससे मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा रवि बिश्नोई की एंट्री से गेंदबाजी आक्रमण को धार मिलेगी। तेज विकेटों पर उनकी लेग स्पिन टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। कुल मिलाकर, IND vs NZ T20 Series से पहले किए गए ये बदलाव टीम इंडिया को चुनौतीपूर्ण हालात में मजबूती देने की कोशिश माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *