रणवीर सिंह के छोड़ने के बाद शाहरुख खान की होगी डॉन 3 में वापसी? लेकिन रखी है एक शर्त
धूम 3 पिछले कुछ समय से अपने लीड हीरो को लेकर काफी चर्चा में है। पहले कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह इस फिल्म में लीड रोल में होंगे जबकि इसके पहले दोनों पार्ट में शाहरुख खान लीड रोल में थे। हालांकि कुछ दिनों पहले खबर आई कि रणवीर अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख की मूवी में वापसी होने वाली है।
डॉन कर सकते हैं वापसी
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख अपने डॉन के किरदार में वापसी करेंगे, लेकिन उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर के सामने एक शर्त रखी है।
शाहरुख खान ने रखी ये शर्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख इस फिल्म में तब ही काम करेंगे अगर जवान के डायरेक्टर एटली भी डॉन का हिस्सा होंगे। हालांकि अभी तक फिल्म की टीम की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
रणवीर सिंह ने छोड़ी फिल्म
दरअसल, फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे पार्ट में शाहरुख ही लीड रोल में थे। इसके बाद रणवीर, डॉन 3 में दिखने वाले थे, लेकिन फिर पिछले साल खबर आई कि रणवीर ने फिल्म छोड़ दी है।
लीड एक्ट्रेस में भी आए बदलाव
फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी काफी बदलाव हुए हैं। पहले कियारा आडवाणी फिल्म में लीड रोल निभाने वाली थीं रणवीर के अपोजिट, लेकिन फिर खबर आई कि कियारा भी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी जगह कृति सेनन लीड रोल में होंगी।
धुरंधर की सक्सेस नहीं, इस बड़ी वजह से रणवीर सिंह ने छोड़ी डॉन 3
विलन के लिए इन 2 एक्टर्स को किया अप्रोच
वहीं फिल्म के विलन को लेकर ऐसी रिपोर्ट हैं कि विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा को अप्रोच किया गया है, लेकिन दोनों एक्टर्स ने इस ऑफर को रिजेक्ट किया है तो देखते हैं कि अब कौन विलन बनेगा।

