जानिए कब आएगा धुरंधर 2 का ट्रेलर? डायरेक्टर ने शुरू किया एडिटिंग, बैकग्राउंड साउंड पर काम
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। अब धुरंधर 2 का इंतजार हो रहा है। फिल्म मार्च में दस्तक देने वाली है। ऐसे में मेकर्स ने अभी से फाइनल कट पर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है डायरेक्टर आदित्य धर ट्रेलर को एडिट करने में बिजी हैं। इस बार के ट्रेलर को पहले के ही तरह ऑडियंस की पसंद के हिसाब से धमाकेदार बनाए जाने की खबर है। बैकग्राउंड स्कोर पर काम हो रहा है। ऐसी भी खबरें थी रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना अपने कुछ सीन के लिए दोबारा शूटिंग करेंगे। लेकिन अब इस खबर को अफवाह बता दिया गया है।
ट्रेलर लॉन्च की जानकारी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर आदित्य धर इन दिनों ट्रेलर एडिट्स के काम में बिजी हैं। इस बार भी उनका इरादा कुछ शानदार डिलीवर करने का है। इसके अलावा शाश्वत सचदेव ने बैकग्राउंड स्कोर पर काम शुरू कर दिया है। मेकर्स के लिए साउंड और विसुअल्स सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। फिल्म की बारीकियों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि धुरंधर 2 का ट्रेलर फरवरी के आखिर में रिलीज किया जाएगा।पाकिस्तान में धुरंधर के गानों की धूम, शादी में शरारत गाने पर नाचीं महिलाएंये धुरंधर के सॉन्ग में रहमान डकैत को इसलिए पहनाया गया काला कुर्ताधुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय खन्ना नहीं करेंगे शूटिंग
धुरंधर में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के किरदार को पसंद किया गया था; ऐसी भी खबरें थीं कि अक्षय धुरंधर 2 में भी नजर आएंगे और इसके लिए उन्हें दोबारा से सीन शूट करने होंगे। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में ये कहा गया है कि धुरंधर 2 में अक्षय के किरदार रहमान डकैत को सिर्फ फ्लैशबैक के एकाध सीन में ही दिखाया जाएगा। इसके लिए अलग से सीन शूट नहीं किए जाएंगे। पहले के ही सीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
धुरंधर बॉक्स ऑफिस
फिल्म की कमाई की बात करें तो धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। भारत में 800 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड करीब 1250 करोड़ की कमाई पिछली कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की जगह हिला दी है। ऑडियंस अब OTT रिलीज का इंतजार कर रही है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े विवरण विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स, ट्रेड एनालिस्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। वास्तविक आंकड़े ऊपर दिए गए अनुमानों से भिन्न हो सकते हैं। लाइव हिंदुस्तान इनके ऑफिशियल होने की पुष्टि नहीं करता है।

