U19 World Cup में बड़ा उलटफेर: अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त, अंक तालिका में बड़ा फेरबदल
दुबई। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 (U19 World Cup 2026) का दूसरा दिन शानदार रहा। इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना आसान मैच जीता। दिन का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (Afghanistan vs South Africa) के बीच था। इस मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को धूल चटाई।
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की जीत के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ( Points Table) में बड़े बदलाव हुए हैं। ग्रुप-ए में भारत पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज नंबर-1 है। पाकिस्तान इस हार के बाद सबसे नीचे चौथे पायदान पर है। आईए एक नजर U19 वर्ल्ड कप 2026 की पॉइंट्स टेबल पर डालते हैं-



अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को अपने पहले मैच में 28 रनों से धूल चटाई। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 238 पर ही सिमट गया। यह इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर है। आज यानी U19 वर्ल्ड कप 2026 के तीसरे दिन भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। वहीं श्रीलंका की टीम जापान से भिड़ेगी।

