दिल्ली में बयान, इंदौर में विरोध! आतिशी के किस तीखे तेवर ने भाजपा को सड़कों पर उतरने को किया मजबूर

Atishi Controversy: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना एक बयान देकर विवादों से घिर गई हैं. उनके खिलाफ सिख गुरु तेग बहादुर के अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. आतिशी के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर है. दिल्ली से लेकर इंदौर तक विरोध देखने को मिल रहा है. आतिशी ने ऐसा क्या बयान दिया कि हर जगह विरोध किया जा रहा है. यहां जानिए.

क्या था मामला?
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर भाजपा ने आरोप लगाया कि पिछले साल नवंबर महीने में दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा के बाद असंवेदनशील टिप्पणी की थी. भाजपा नेताओं ने इसे सिख समुदाय की भावनाओं पर हमला बताया. हालांकि आतिशी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा हमारे बयान को तोड़-मरोड़कर झूठे सबटाइटल जोड़े हैं. गुरु साहिबान का नाम भाजपा ने जबरन घसीटा है. भाजपा ‘झूठ की फैक्ट्री’ है.

आतिशी के बयान पर BJP ने घेरा
आतिशी के बयान के बाद मामला इतना गरमा गया कि भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी का मुख्यालय घेरने पहुंच गए. इस दौरान काफी देर तक प्रदर्शन किया. नारे लगाए, पोस्टर दिखाए और इस्तीफे की मांग की. भाजपा ने इस दौरान साफ कहा कि माफी काफी नहीं, सजा होनी चाहिए. भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आतिशी का बयान चौंकाने वाला है. गुरु तेग बहादुर को भारत का रक्षक कहा जाता है, उन्होंने खुद को अपने समुदाय के लिए कु्र्बान कर दिया. आतिशी को अपने बयान पर मांफी मांगनी चाहिए.

दिल्ली में AAP-BJP दोनों आमने-सामने
एक ओर जहां आतिशी के बयान पर सिख समुदाय काफी नाराज है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर वीडियो एडिट करने का आरोप लगाते हुए घेरने का प्रयास कर रही है. यानी दिल्ली में इस समय दोनों दल भाजपा और AAP प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, आतिशी के बयान का विरोध अब सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा है. इंदौर में भी सिख समुदाय भारी संख्या में विरोध दर्ज करा रहे हैं. फिलहाल, दिल्ली से लेकर इंदौर तक तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *