इंदौर में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बच्चे की नहीं बच सकी जान

इंदौर।    जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 को मंगलवार शाम इंदौर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान में सवार एक साल के बच्चे की उड़ान के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. बच्चे को सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी, फ्लाइट लैंडिंग के बाद बच्‍चे को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 

तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिजनों ने क्रू को दी

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट शाम 5:30 बजे जयपुर से रवाना हुई थी और रात 8:10 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी. उड़ान के दौरान एक वर्षीय मोहम्मद अबरार को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसकी सूचना परिजनों ने तुरंत केबिन क्रू को दी. स्थिति बिगड़ने पर पायलट ने नजदीकी इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क किया और शाम करीब 7:20 बजे विमान को मेडिकल इमरजेंसी के तहत उतारने की अनुमति मांगी गई। 

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दी इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दी और एयरपोर्ट पर मेडिकल अलर्ट घोषित किया गया. शाम 7:50 बजे विमान के उतरते ही बच्चे को बाहर लाया गया. विमान में मौजूद एक डॉक्टर पहले से ही सीपीआर दे रहे थे. एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने भी लगातार प्रयास किए और बच्चे को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अस्‍पताल प्रबंधन ने दी जानकारी

अस्‍पताल प्रबंधन के मुताबिक, मोहम्मद अबरार अपने पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु लौट रहा था. बताया जा रहा है कि उड़ान से पहले ही बच्चे की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं थी. आशंका जताई जा रही है कि यात्रा के दौरान पानी या दूध पिलाने के समय वह श्वासनली में चला गया, जिससे उसकी हालत अचानक गंभीर हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *