बॉलीवुड की टक्कर: आमिर खान की चाल से बेटे की फिल्म बनी सुरक्षित, ‘धुरंधर’ की वजह से खिसकी डेट

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी की फिल्म ‘मेरे रहो’ की रिलीज़ डेट खिसका दी गई है. मेकर्स पहले इस फिल्म को 12 दिसंबर को ही रिलीज़ करने की तैयारी में थे, लेकिन दिसंबर में कई बड़ी फिल्मों के होने के चलते आमिर खान ने बेटे की फिल्म को आगे बढ़ाना ही बेहतर समझा. इस फिल्म को आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले प्रोड्यूस किया है. वो अब इसे अगले साल यानी 2026 की गर्मी में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ‘मेरे रहो’ अब जुलाई 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी |

जुनैद और सई की इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम काफी पहले ही पूरा कर लिया गया था. फिल्म के प्रमोशन की जिम्मेदारी भी आमिर खान के हाथों में ही थी. हालांकि उन्होंने पहले ही भांप लिया था कि दिसंबर में ‘मेरे रहो’ को रिलीज़ करना अच्छा आइडिया नहीं है. जिस तरह से धुरंधर ने दिसंबर में आई कई फिल्मों का हाल किया, उससे साफ है कि आमिर का फैसला एक दम सही साबित हुआ है |

आमिर खान की समझदारी आई काम!

एक सोर्स ने मिड डो को बताया कि फिल्म को पोस्टपोन करना कैसे कमर्शियली समझदारी भरा फैसला था. सोर्स ने कहा, “दिसंबर का महीना कई बड़ी फिल्मों से भरा था. धुरंधर एक बड़ी फिल्म थी और ये बात आमिर ने पहले ही समझ ली थी. इसके अलावा दिसंबर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की एक बड़ी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म (तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी) थी. इसलिए टकराव से बचना कमर्शियली समझदारी भरा फैसला रहा.” ये बात भी कही गई कि अगर जुनैद की फिल्म रिलीज़ होती तो उसे डिस्ट्रिब्यूशन और एग्जिबीशन के लेवल पर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता |

रामायण से पहले सई का बॉलीवुड डेब्यू

लवयापा के बाद ‘मेरे रहो’ जुनैद खान की दूसरी थिएट्रिकल रिलीज़ होगी. वहीं ये फिल्म सई पल्लवी की बॉलीवुड में डेब्यू पिक्चर होगी. हालांकि वो नितेश तिवारी की ‘रामायाण’ का भी हिस्सा हैं. मगर ये फिल्म नवंबर में दिवाली के मौके पर आएगी. ऐसे में सई का डेब्यू जुलाई में आ रही ‘मेरे रहो’ से ही होगा |

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट पहली बार नहीं बदली है. पहले इसे 7 नवंबर को रिलीज़ किया जाना था, मगर मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर के 12 दिसंबर कर दिया था. यही नहीं फिल्म का नाम भी बदला जा चुका है. ‘मेरे रहो’ से पहले इस फिल्म का नाम ‘एक दिन’ रखा गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *