दिग्विजय के RSS बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कहा– पूर्व सीएम साहसी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ वाले बयान पर क्रिया और प्रतिक्रिया का दौर जारी है. उनके इस बयान के बाद सीएम मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी में आने का न्योता दे दिया था. अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी तारीफ कर दी है और उन्हें साहसी बता दिया है. इससे उलट मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता पर तंज कसा है |

अपने साहसी होने का परिचय दिया

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस भी होना चाहिए, जो हर किसी में नहीं होता. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने RSS की तारीफ करके अपने साहसी होने का परिचय दिया है |

उन्होंने आगे लिखा कि हालांकि इससे दिल्ली दरबार में उनके नंबर अवश्य कम हुए होंगे, पर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के अंदर 50 के दशक के नेता सरदार पटेल और अन्य नेताओं की उस परम्परा पर चलने का काम किया है जो सच कहने की हिम्मत रखते थे |

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन की आत्मा आज दोजख में जार-जार हो रही होगी, जाकिर नाइक खुद को अनाथ महसूस कर रहे होंगे. आप और संघ की तारीफ तौबा रे तौबा | आप ही तो थे जो बाटला हाउस पर आंखों से आंसू निकलवाते थे, आप ही भगवा आतंकवाद के जनक थे |

उन्होंने आगे कहा कि कहीं ये 2020 राज्यसभा चुनाव की प्रेशर टेक्टिक तो नहीं है, जब आपने राज्यसभा में जाने के लिए सरकार को हिला दिया था. मुझे तो यही लगता है, दो महीने बाद राज्यसभा के फिर चुनाव हैं तो आप कांग्रेस के हाई कमान पर दबाव बनाने लिए ये सब कर रहे हैं |

आरएसएस से सीख लेने की बात कही थी

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी समेत कई बड़े नेता कुर्सियों पर बैठे हुए हैं, वहीं जमीन पर प्रधानमंत्री बनने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं | इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि किस प्रकार RSS जमीनी स्वयंसेवक कैसे जनसंघ नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का सीएम और देश का पीएम बना |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *