दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की……….बीजेपी-आरएसएस के संगठन की शक्ति की ताकत  

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को हुई अहम बैठक से ठीक पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई। कांग्रेस नेता सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी वरिष्ठ नेताओं के चरणों के पास फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। 
इस तस्वीर के साथ कांग्रेस नेता सिंह ने लिखा, मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार आरएसएस का जमीनी स्वयं सेवक व जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति की ताकत है………..जय सिया राम। 
पोस्ट आते ही इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज के तौर पर देखा, तब कुछ ने संगठनात्मक राजनीति पर टिप्पणी माना। लेकिन बाद में दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि उनका इरादा किसी तरह की आलोचना करने का नहीं था। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट आरएसएस और बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे की ताकत को दिखाने के लिए थी। 
इस दिन सिंह ने कांग्रेस संगठन के अंदर सुधार और पावर डिसेंट्रलाइजेशन की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने 19 दिसंबर को राहुल गांधी के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, राहुल गांधी आप सोशियो-इकोनॉमिक इश्यूज के मामलों में बिल्कुल सही हैं। फुल मार्क्स, लेकिन अब प्लीज आईएनसी को देखिए। 
साथ ही उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा माहौल पर कमेंट कर कहा, जैसे ईसीआई को रिफॉर्म्स की जरूरत है, वैसे ही इंडियन नेशनल कांग्रेस को भी। आपने संगठन क्रिएशन से शुरुआत की है लेकिन हमें और प्रैक्टिकल डिसेंट्रलाइज्ड फंक्शनिंग की जरूरत है। मुझे यकीन है कि आप ऐसा करे, क्योंकि मुझे पता है कि आप ऐसा कर सकते हैं। बस प्रॉब्लम यह है कि आपको मनाना आसान नहीं है………..जय सिया राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *