MP Cold Wave News: पचमढ़ी बना सबसे ठंडा हिल स्टेशन, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्यभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात तापमान गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लगातार दूसरे दिन राज्य में पारा 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है |
25 शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे
पचमढ़ी के अलावा राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री और शहडोल के कल्याणपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के करीब 25 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल किसी भी जिले में शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है |
राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में 7.5 डिग्री, ग्वालियर और दतिया में 7 डिग्री, खजुराहो में 7 डिग्री, उज्जैन में 8.6 डिग्री और जबलपुर में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शिवपुरी में पारा 6 डिग्री, नौगांव में 6.4 डिग्री और उमरिया में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |
प्रदेश में कोहरे का असर हुआ तेज
ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर भी कई इलाकों में देखने को मिला. शुक्रवार सुबह ग्वालियर, रीवा और सागर-जबलपुर संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. कई स्थानों पर दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं. छतरपुर जिले में घना कोहरा रहा, जबकि दतिया और मंडला में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और छतरपुर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है |
27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर अगले 2 से 3 दिनों में मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा. अनुमान है कि नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर तापमान में तेज गिरावट हो सकती है और ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. राहत की बात यह है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम सामान्यतः साफ बना रहेगा, हालांकि बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रहेगी |

