नए साल से पहले रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, MDMA ड्रग सिंडिकेट के दो और आरोपी गिरफ्तार

Raipur MDMA Drug Case: नए वर्ष से पहले रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में चल रहे इस मामले में पुलिस ने माजिद खान और नंदलाल ठाकुर को हिरासत में लिया है। इस केस में अब तक कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत की गई है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी माजिद खान (28 वर्ष) रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खटेरी कैपिटल कॉलोनी का निवासी है और पेशे से इवेंट डेकोरेटर है। जांच में सामने आया कि वह इवेंट और पार्टी आयोजनों की आड़ में एमडीएमए ड्रग की खरीद-बिक्री और सप्लाई में शामिल था। वहीं दूसरा आरोपी नंदलाल ठाकुर (20 वर्ष), मूल रूप से मधुबनी (बिहार) का निवासी है, जो ड्रग कारोबार से जुड़े ऑनलाइन पैसों के लेन-देन को संभालता था।

Raipur MDMA Drug Case की जांच तब शुरू हुई थी, जब ड्रग का सेवन करते युवक-युवतियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने वरण अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट पर रेड कर मुख्य सप्लायर पराग बरछा उर्फ रघु सहित नागपुर के तस्कर शुभम राजू धावड़े, अमन शर्मा, शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन और विधि से संघर्षरत एक युवती को गिरफ्तार किया था। उनके पास से करीब 10 ग्राम एमडीएमए, चार मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि एमडीएमए ड्रग के बदले रकम ऑनलाइन माध्यम से नंदलाल ठाकुर के फोन-पे अकाउंट पर ट्रांसफर की जाती थी। पुलिस ने दोनों नए आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक टाटा हैरियर कार भी जब्त की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के जश्न से पहले ड्रग सप्लाई रोकने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। Raipur MDMA Drug Case में जांच जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *