अटल जयंती पर छत्तीसगढ़ को मिला गौरव, सीएम साय ने अटल एक्सप्रेस-वे पर मूर्ति का किया अनावरण
CG News: Atal Jayanti CG News के तहत छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति और भावनाओं से सराबोर नजर आया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मूर्ति अनावरण के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत की राजनीति में सुशासन, संवेदनशीलता और सर्वसम्मति की मिसाल थे। उन्होंने कहा कि अटल जी का छत्तीसगढ़ से विशेष आत्मीय संबंध रहा है और राज्य के गठन में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सीएम साय ने कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे पर अटल जी की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, ईमानदार राजनीति और विकास की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार आज भी सरकार की नीतियों और निर्णयों में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। लोगों ने अटल जी के लोकप्रिय नारों और कविताओं को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि Atal Jayanti CG News के तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और उनकी जयंती को देशभर में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में यह आयोजन अटल जी की विरासत और योगदान को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया।

