100 लोगों के बीच आमना-सामना, कौन जीतेगा टाइगर श्रॉफ या आर्यन खान का हीरो?

साल 2025 में कई बड़ी और छोटे बजट की फिल्में रिलीज हुई हैं. जहां बिग बजट की फिल्मों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा. तो कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनकी कोई बात नहीं हुई, पर जैसे ही रिलीज हुई तो भौकाल काट दिया. फिलहाल अगले साल के लिए फिल्मों की तैयारी चल रही है. कुछ फिल्में एकदम तैयार हैं, तो कुछ पर अभी भी काम चल रहा है. इस साल टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने खूब खून खराबा किया और विलेन बनकर खुद संजय दत्त ही आए थे. पर मामला एकदम ठंडा रहा. इस वक्त ‘लग जा गले’ नाम की एक फिल्म पर काम हो रहा है, जो करण जौहर की एक्शन फिल्म है. इसी बीच पता लगा कि फिल्म में आर्यन खान के हीरो की टाइगर से टक्कर होने वाली है |

टाइगर श्रॉफ के लिए बीते कुछ साल ज्यादा खास साबित नहीं हुए हैं. जिस भी फिल्म में दिखे, वो या तो ज्यादा कमाई नहीं कर पाई या तो फ्लॉप ही हो गई. हालांकि, अजय देवगन की सिंघम अगेन में एक्टर ने पुलिसवाला बनकर अच्छा काम किया था. जिसके बाद उनके खाते में और फिल्में आ गईं. अब एक बार फिर करण जौहर की पिक्चर में दिखने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ और लक्ष्य लालवानी के बीच कौन सी टक्कर होने वाली है?

टाइगर की आर्यन खान के हीरो से टक्कर

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि, टाइगर श्रॉफ और लक्ष्य लालवानी एक रिवेंज एक्शन फिल्म ‘लग जा गले’ में आमने-सामने होंगे. फिलहाल यह टक्कर सबसे पहले डांस फ्लोर पर आएगी. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर राज मेहता ने 24 दिसंबर को कोलाबा के मुकेश मिल्स में एक डांस फेस ऑफ की शूटिंग शुरू की. जिसे गणेश आचार्य ही कोरियोग्राफ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने इस गाने के लिए 100 से ज्यादा प्रोफेशनल डांसर बुलाए हैं. यह एक फुल-फ्लेज्ड डांस-ऑफ ही होगा, जैसा टाइगर श्रॉफ की कई फिल्मों में आपने देखा होगा. हालांकि, इस मामले में टाइगर का पलड़ा काफी भारी है. इस गाने के लिए लक्ष्य को आसान मूव्स दिए जाएंगे |

दरअसल कई दिनों से यह दोनों ही एक्टर्स रिहर्सल कर रहे थे, जिसके बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में एक साथ जॉइंट रन-थ्रू के लिए आगे आ गए हैं. हाल ही में पता लगा कि 29 दिसंबर तक गाने को कंप्लीट शूट कर लिया जाएगा. यानी फाइनल डे पर दोनों की टक्कर का पूरा शूट एकदम तैयार होगा |

साल 2025 में लक्ष्य छाए रहे

इस साल शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की पहली वेब सीरीज Bads Of Bollywood आई. नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को भर-भरकर प्यार भी मिला. जिसमें लक्ष्य लालवानी को ही हीरो बनाकर उतारा गया था. अब लक्ष्य और टाइगर की टक्कर होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *