पूर्व IG ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में 8 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का किया जिक्र

नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला में पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल घर में गंभीर रूप से घायल हालत में मिले हैं. परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में पहुंचाया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई है. उनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी है. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें ऑनलाइन ठगी के कारण आर्थिक परेशानियों का उल्लेख होने की बात लिखी गई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच की जाएगी.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं. साथ ही परिजनों और संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

अमर सिंह चहल के परिजनों ने बताया कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात हुई थी जिसमें ठगों ने उनसे 8 करोड़ रुपये ठग लिए थे. इसी बात का जिक्र उन्होंने 12 पेज के सुसाइड नोट में किया है. उन्होंने पंजाब के डीजीपी के नाम यह लेटर लिखा है जिसमें इस मामले में तुरंत ध्यान देने की अपील की गई है.

बता दें कि अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट फायरिंग मामले में आरोपी हैं. इस मामले में 24 फरवरी 2023 को एडीजीपी एलके यादव के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने फरीदकोट की एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें अरम सिंह चहल का नाम शामिल है. इस चार्जशीट में पंजाब के कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *