विदिशा को 4400 करोड़ की विकास सौगात, CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के लिए 17 जनवरी का दिन कई बड़ी सौगातें लेकर आया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में 4,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली कुल 181 किलोमीटर लंबी 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में अब्दुल्लागंज से इटारसी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण और CRIF के अंतर्गत देहगांव से बम्होरी मार्ग निर्माण का लोकार्पण भी किया गया।

विदि‍शा में 1 और सागर में 2 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्‍यास

इसके साथ ही भोपाल से विदिशा खंड, विदिशा से ग्यारसपुर, ग्यारसपुर से राहतगढ़, राहतगढ़ से बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, सागर वेस्टर्न बाईपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन सड़क निर्माण, NH-46 के भोपाल-ब्यावरा खंड पर नरसिंहगढ़ जंक्शन, झिरनिया, हिंगोनी और बड़ोदिया तालाब जोड़ पर 5 अंडरपास का निर्माण तथा विदिशा जिले में 1 और सागर जिले में 2 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया गया।

रायसेन में बनेगा मेडिकल कॉलेज : सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदिशा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और स्वर्गीय सुषमा स्वराज की धरती है. उन्होंने कहा कि विदिशा का महत्व उज्जैन की तरह अलग और विशेष है. यहां के लोगों ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विदिशा में स्थित साँची का स्तूप एक अलग ही आनंद देता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को आगरा से जोड़ने के लिए ग्वालियर-नागपुर हाईवे की मंजूरी मिलनी चाहिए. साथ ही कोटा-भोपाल-सागर हाईवे और उज्जैन-जबलपुर-अंबिकापुर सड़क बनने से लोगों को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 50 सड़कों के लिए 4,500 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री की मांग पर मंच से ही नितिन गडकरी ने तुरंत मंजूरी दे दी. इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया और कहा कि मध्य प्रदेश में 50 नई सड़कों का जाल बिछेगा. सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि रायसेन में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुन लो राहुल गांधी, कांग्रेस तीसरी बार घर बैठने का रिकॉर्ड बना रही है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और तुम्हारे सहयोगियों का भी यही हाल है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सहित सभी जगहों पर निकाय चुनाव में भाजपा को जीत मिल रही है।

शिवराज सिंह चौहान की विदिशा में रिंग रोड बनाने की मांग

शिवराज सिंह चौहान ने भी नितिन गडकरी से विदिशा के लिए कई सड़कों की मांग की. उन्होंने विदिशा में रिंग रोड बनाने, दक्षिण से उत्तर तक रिंग रोड विकसित करने, विदिशा-कोटा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बुदनी में बन रहे नेशनल हाईवे को 2 लेन से 4 लेन करने और नागपुर-ग्वालियर नेशनल एक्सप्रेसवे बनाने की मांग रखी. शिवराज ने विदिशा के लिए 400 करोड़ रुपये की मांग करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय सड़कों के लिए 50-50 करोड़ रुपये देने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोग सड़कों के गड्ढों में मामा की फोटो डाल देते हैं, हालांकि इससे केंद्रीय मंत्री का लेना-देना नहीं है, लेकिन सड़क तो बननी चाहिए।

नितिन गडकरी ने की घोषणाएं

नितिन गडकरी ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि कोटा-विदिशा-सागर नया ग्रीनफील्ड हाईवे 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जो भोपाल होते हुए कानपुर और लखनऊ-कानपुर से जुड़ेगा. नसरुल्लाह-बुदनी नेशनल हाईवे को 4 लेन बनाने की मंजूरी दे दी गई है, जो फिलहाल 2 लेन बन रहा था. सड़कों के ऑन-टाइम इम्प्रूवमेंट के लिए 450 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई. इस पर गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री साहब 2-4 हजार करोड़ मांग लेते, 450 करोड़ तो कुछ भी नहीं है. गडकरी ने विदिशा में रिंग रोड बनाने और ग्वालियर-भोपाल-नागपुर ग्रीनफील्ड हाईवे को भी मंजूरी दी, जो करीब 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. सिंहस्थ के लिए सड़कों के निर्माण हेतु 1,600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *