BMC Election Result: सिर्फ 7 वोटों से हारी BJP, वार्ड 90 बना चर्चा का केंद्र

BMC Election Result :  इस बार कई बड़े और चौंकाने वाले नतीजे सामने आए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई के संताक्रूज स्थित वार्ड नंबर 90 की हो रही है। यहां मुकाबला इतना करीबी रहा कि जीत और हार के बीच सिर्फ 7 वोटों का अंतर रहा। कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा ने भाजपा उम्मीदवार ज्योति अनिल उपाध्याय को महज सात वोटों से मात दे दी। चुनावी राजनीति में यह अंतर बेहद मामूली माना जाता है, यही वजह है कि यह वार्ड सुर्खियों में बना हुआ है।

इस BMC Election Result में वार्ड 90 सबसे रोमांचक मुकाबले के रूप में सामने आया। आंकड़ों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी को कुल 5,190 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 5,197 मत प्राप्त हुए। यानी जीत का अंतर सिर्फ सात वोट रहा। खास बात यह रही कि जिस समय यह परिणाम सामने आया, उसी दौरान भाजपा ने बीएमसी में बहुमत हासिल कर लिया था। ऐसे में इस एक वार्ड की हार ने पार्टी को जरूर निराश किया।

अगर पूरे BMC Election Result पर नजर डालें, तो कुल 227 वार्डों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा ने 89 वार्डों में जीत दर्ज की, जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) को 65 सीटें मिलीं। शिवसेना (शिंदे) ने 29, कांग्रेस ने 24, मनसे ने 6 और ओवैसी की पार्टी ने 7 वार्डों में जीत हासिल की। इसके अलावा एनसीपी (अजित) को 3 और एनसीपी (शरद) को 1 सीट मिली, जबकि 3 अन्य उम्मीदवार भी विजयी रहे।

बीएमसी को एशिया की सबसे अमीर नगरपालिकाओं में गिना जाता है, जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है। करीब 25 सालों तक ठाकरे परिवार का दबदबा रहने के बाद इस बार तस्वीर बदली है। भाजपा ने शिवसेना (शिंदे) के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार किया और बीएमसी की सत्ता में बड़ा बदलाव दर्ज कराया। ऐसे में BMC Election Result न सिर्फ मुंबई, बल्कि देशभर की राजनीति में खास मायने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *