BMC चुनाव: शुरुआती रुझानों में पिछड़ी शिवसेना, संजय राउत ने EC पर साधा निशाना
मुंबई। महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के वोटों कि गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. इससे पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मुंबई में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने प्रेसवार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत बोले कि मतदाता सूची से हजारों लोगों के नाम गायब थे. जहां पर शिवसेना मजबूत स्थिति में थी, वहां से हजारों लोगों के नाम गायब कर दिए गए. महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “शिवसेना (यूबीटी), एमएनएस और कांग्रेस के समर्थन वाले क्षेत्रों से हजारों मतदाताओं के नाम गायब थे। कई वार्डों में ईवीएम में खराबी आई और शिकायतों को नजरअंदाज किया गया। आचार संहिता के दौरान नगर निगम अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच हुई बैठकें लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक हैं।”
वोट कहीं डालें बीजेपी को जा रहा: संजय राउत
संजय राउत ने दावा किया कि कई जगहों पर आम जनता किसी को वोट दे रही थी, लेकिन ईवीएम में वोट सिर्फ कमल निशान पर ही दर्ज हो रहा था. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान खुलेआम पैसा बांटा गया और सत्ता के दबाव में मतदान को प्रभावित किया गया, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 19 जनवरी को नितिन नबीन दाखिल करेंगे नामांकन, PM मोदी और शाह बनेंगे प्रस्तावक इसके अलावा संजय राउत ने वाराणसी में हिंदू देवी-देवताओं की कुछ प्राचीन मूर्तियों को कथित तौर पर तोड़े जाने के मुद्दे पर कहा, “अहिल्याबाई होलकर की विरासत महाराष्ट्र के लिए गर्व का विषय है. जीर्णोद्धार के दौरान उनकी प्रतिमा और ऐतिहासिक संरचनाओं को हटाना दुखद है और महाराष्ट्र नेतृत्व को इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष उठाना चाहिए।”

