लावारिस मिठाई बनी मौत की वजह? छिंदवाड़ा में तीन की जान गई

छिंदवाड़ा।  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों लावारिस मिठाई लोगों के लिए काल बनकर सामने आ रही है. इसे खाने से अबतक तीन लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या है लावारिस मिठाई का पूरा मामला?

दरअसल, मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ऑफिस के पास का है. यहां एक चाय के ठेले के पास साफ-सुथरा थैला रखा हुआ था. इस थैले में कच्ची सब्जी और मिठाई रखी हुई थी. PHE विभाग के चौकीदार दसरु यदुवंशी ने थैला खोलकर डिब्बे से मिठाई निकाली और खा ली. जब वह घर पहुंचा, तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. चौकीदार को उल्टियां आने लगीं, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 11 जनवरी को दसरु यदुवंशी की मौत हो गई।

जिसने खायी मिठाई उसकी बिगड़ी तबीयत

लावारिस मिठाई जिसने भी खायी, उसकी तबीयत बिगड़ी. 10 जनवरी को चाय का ठेला लगाने वाले मुकेश कथूरिया की पत्नी संतोषी कथूरिया मिठाई और सब्जी वाला थैला घर ले गई. मिठाई परिवार के सदस्यों को खिला दी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस वजह से संतोषी के ससुर सुंदरलाल कथूरिया (72 साल) की 13 जनवरी को मौत हो गई. इसके अलावा संतोषी और मुकेश की बेटी खुशबू की तबीयत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान 14 जनवरी को मौत हो गई. वहीं, कथूरिया परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मिठाई का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

छिंदवाड़ा के एडिशनल पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने लावारिस मिठाई खाने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पहले इसे फूड प्वॉइजनिंग का मामला माना जा रहा था. अब इसे अन्य संभावनाओं के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद कोई निष्कर्ष सामने आएगा. मिठाई के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *