मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की रही धूम, मांझे से यूपी में डॉक्टर की तो कर्नाटक में बाइकर की गई जान

कटी पतंग लूटने के चक्कर में बच्चा छत से गिरा, मौत   

नई दिल्ली। मकर संक्रांति का पर्व देशभर में दो दिन मनाया जा रहा है। दरअसल, सूर्य आज बुधवार दोपहर करीब 3.20 बजे मकर राशि में प्रवेश किया है, इस कारण अगले दिन गुरुवार 15 जनवरी को जो सूर्योदय होगा, उसमें सूर्य मकर राशि में रहेगा, इसलिए 15 तारीख को मकर संक्रांति का पुण्यकाल बताया गया है। इस बीच मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की धूम रही, वहीं पतंग के मांझे से जुडी अनेक घटनाएं सामने आई हैं। यूपी और कर्नाटक में मांझे से दो लागों की मौत होने की खबर है।     
मकर संक्रांति के पहले दिन बुधवार को गंगा, नर्मदा, शिप्रा नदियों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई है। प्रयागराज संगम पर लाखों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि रात 12 बजे से मकर संक्रांति का स्नान शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति पर देश के अनेक राज्यों में पतंगें उड़ाई गईं। खासतौर पर गुजरात में पतंगबाजी का अपना अलग ही रंग नजर आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारणपुरा में परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई। शाह ने पेंच लड़ाया लेकिन उनकी पतंग कट गई।

पतंग के मांझे से हुईं अनेक घटनाएं, 2 की मौत
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान मांझे से गला कटने जैसी विभत्स घटनाएं भी सामने आई हैं। जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मांझे से गर्दन कटने के कारण एक डॉक्टर की मौत हो गई। इसी तरह कर्नाटक में भी मांझे से गला कटने की वजह से एक 48 साल के बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। राजस्थान में एक बच्चे की मौत कटी पतंग लूटने की कोशिश में छत से गिरने से मौत हो गई। इससे हटकर मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के बांसवाड़ा में दो बाइक सवारों की मांझे से गर्दन कट गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा  हैं।

 
जौनपुर में डॉक्टर की मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद एक डॉक्टर की मौत हो गई। उक्त डॉक्टर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया और गर्दन की नस कटने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मांझा इतना तेजधार वाला था कि डॉक्टर की गले की हड्‌डी तक कट गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बीदर में बाइक सवार की मौत
कर्नाटक के बीदर जिले में पतंग के मांझे से गला कटने के कारण एक 48 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। दरअसल बीदर जिला निवासी संजूकुमार होसमानी अपनी बाइक से काम पर जा रहे थे, तभी तलामाडगी पुल के पास मांझे की जद में आ गए और हादसे का शिकार हो गए।

बच्चे की छत से गिरने से मौत
राजस्थान से एक और खबर आई है, जिसमें कटी पतंग लूटने की कोशिश में एक बच्चे की छत से गिरने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार श्रीगंगानगर में कटी पतंग लूटते समय 8 साल का बच्चा नवीन बावरी छत से पानी की टंकी में गिर गया। परिजनों का कहना था, कि बच्चा छत पर पतंगबाजी देख रहा था। इसी बीच एक कटी पतंग छत के ऊपर से गुजरी। नवीन ने जब कटी पतंग को पकड़ने की कोशिश की तभी वह बैलेंस खो दिया और छत से नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *