‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली या ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की स्मृति ईरानी, कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

 स्मृति ईरानी और रुपाली गांगुली दोनों टीवी की लीड एक्ट्रेस हैं, लेकिन दोनों में से पढ़ाई के मामले में कौन आगे है? आइए आपको बताते हैं।

टीवी जगत में दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। एक हैं 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और दूसरी हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' फेम और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। इन दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स की 'एजुकेशन क्वालिफिकेशन' क्या है? आइए जानते हैं कि दोनों में से ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है।

अनुपमा सीरियल का 14 दिसंबर 2025 का एपिसोड
रुपाली गांगुली

अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इतना ही नहीं, उन्होंने थिएटर में भी ट्रेनिंग ली है। दरअसल, उनका जन्म ही क्रिएटिव परिवार में हुआ था। रुपाली के पिता मशहूर फिल्ममेकर थे। उनका नाम अनिल गांगुली था।

जवाब दें, हर दिन इनाम पाएं!

क्या आप जानते हैं कंगना रनौत की डेब्यू फिल्म का नाम

जजमेंटल है क्या

गैंगस्टर
थलाइवी
तनु वेड्स मनु
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

‘तुलसी’ के किरदार से हर दिल पर राज करने वाली स्मृति ईरानी की एजुकेशन हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही थीं तब उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि वह ग्रेजुएट नहीं हैं। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में साफ किया था कि उनका तीन साल का डिग्री कोर्स पूरा नहीं हुआ था। उन्होंने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की कैटेगरी में लिखा था कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (कॉरेस्पोंडेंस) के "बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1" में साल 1994 में एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा नहीं किया था। उन्होंने राज्यसभा में अपने 2017 के हलफनामे में भी यही बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *