मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा, कमाई में सबसे आगे

फिल्म ‘इक्कीस’ को सिनेमाघराें में 6 दिन हो चुके हैं, जबकि ‘धुरंधर’ 33 दिन से थिएटर में अपने पैर जमाए हुए है। वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ भी इन दिनों भारतीय दर्शकों को पसंद आ रही है। जानिए, इन फिल्माें की मंगलवार के दिन कितनी कमाई हुई।

‘इक्कीस’ ने छठे दिन की कितनी कमाई   

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘इक्कीस’ ने छठे दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि सोमवार को इसने 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में देखें तो मंगलवार को यह अपना कलेक्शन बढ़ाने में कामयाब रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 23 करोड़ रुपये हो चुका है। 

‘धुरंधर’ का जादू नहीं पड़ रहा फीका

‘धुरंधर’ ने भी मंलगवार को यानी रिलीज के 33वें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सोमवार को भी इतना ही कलेक्शन इस फिल्म ने किया था। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 781.78 करोड़ रुपये हो चुका है। जबकि फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसने अब तक 800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया 

‘अवतार-फायर एंड ऐश’ का कितना रहा कलेक्शन?  

जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 19 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने मंगलवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए। जबकि सोमवार को 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन इस फिल्म ने किया था। ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ ने अब तक 177.15 रुपये की कुल कमाई कर ली है। यह फिल्म भारतीय दर्शकों को पसंद आ रही है। जल्द ही यह भारत में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *