ओएनजीसी के तेल कुएं से गैस रिसाव

कोनसीमा। आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के राजोले इलाके में सोमवार को ओएनजीसी के एक चालू तेल कुएं से भारी गैस रिसाव हुआ है। घटना उस वक्त हुई, जब कुएं में मरम्मत का काम चल रहा था। हालात को देखते हुए प्रशासन ने तीन आसपास के गांवों को एहतियातन खाली करा लिया। जानकारी के मुताबिक, तेल कुएं से उत्पादन अस्थायी रूप से रोका गया था और वर्कओवर रिग के जरिए मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान अचानक तेज ब्लोआउट हुआ और गैस व कच्चा तेल जोरदार तरीके से ऊपर की ओर निकलने लगा। कुछ ही देर में रिसी हुई गैस में आग लग गई और कुएं के पास ऊंची लपटें उठने लगीं।
अधिकारियों के अनुसार, गैस और धुएं के घने बादल इरुसुमंदा और आसपास के इलाकों में फैल गए, जिससे पूरे क्षेत्र में धुंध जैसा माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से बिजली के स्विच बंद रखने, गैस चूल्हा न जलाने और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न करने की अपील की। घटना की सूचना मिलते ही ओएनजीसी की टीमें मौके पर पहुंचीं और गैस रिसाव व आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। वरिष्ठ जिला अधिकारी और ओएनजीसी के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *