SA दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी ने ली गुरु से मुलाकात, क्या करेंगे सलाह मानेंगे?

नए साल के लिए नए इरादे लिए वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कूच कर चुके हैं. ये वैभव सूर्यवंशी का पहला साउथ अफ्रीका दौरा है. मगर इसके खास होने की वजह बस यही नहीं है. बल्कि कप्तानी में होने वाला उनका डेब्यू भी है. वैभव पहली बार अंडर 19 टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. साउथ अफ्रीका में या साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ भी वो पहली बार कोई मुकाबला खेलेंगे | इतने खास दौरे पर जाने से पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने गुरु यानी बचपन के कोच मनीष ओझा से मुलाकात की. मनीष ओझा ने मुलाकात के दौरान 3 बातें कही. लेकिन, सवाल है कि क्या वैभव साउथ अफ्रीका में उन बातों पर अमल करेंगे?

वैभव सूर्यवंशी की कहां हुई गुरु से मुलाकात?

वैभव सूर्यवंशी की अपने गुरु यानी मनीष ओझा से मुलाकात रांची में हुई. बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने के लिए वैभव 29 दिसंबर को रांची में ही थे, जहां मैच के बाद वो मनीष ओझा से मिले | खास बातचीत में मनीष ओझा ने बताया कि दोनों के बीच बातचीत बहुत छोटी रही. मगर उतने समय में उन्हें वैभव से जो कहना था, वो उन्होंने कह दिया |

वैभव सूर्यवंशी से ‘गुरु’ ने कही कौन सी 3 बातें?

मनीष ओझा के मुताबिक, उन्होंने वैभव सूर्यवंशी से पहली बात तो ये कही कि साउथ अफ्रीका में लग के खेलना है. मतलब, अपना 100 प्रतिशत हर हाल में देना है. साउथ अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी कप्तान भी रहने वाले हैं. ऐसे में मनीष ओझा ने वैभव सूर्यवंशी से दूसरी बात कप्तानी के मौके को भुनाने को लेकर कही |

तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात कोच मनीष ओझा ने वैभव सूर्यवंशी से ये कही कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी का ध्यान रखना होगा. मनीष ओझा के मुताबिक साउथ अफ्रीका में कंडीशन अलग और बिल्कुल नई होगी. ऐसे में वैभव को संभलकर खेलने की जरूरत होगी |

क्या वैभव सूर्यवंशी मानेंगे कोच की बात?

वैभव सूर्यवंशी को अपने विस्फोटक मिजाज और तेज तर्रार खेल के लिए जाना जाता है. इसी तर्ज पर वो अपनी पहचान कायम कर चुके हैं. क्रिकेट के गलियारे में वैभव सूर्यवंशी मतलब पहली गेंद से ही बरस पड़ने वाले बल्लेबाज से है. इस पहचान के साथ वैभव अगर अपने कोच की कही बातों को भी अमल में लाते हैं. उसका ध्यान रखते हैं तो दो राय नहीं कि साउथ अफ्रीका दौरा उनके लिए मील का पत्थर बन सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *