चांदी की कीमतें बढ़ीं, लेकिन 500 रुपए से भी किया जा सकता है निवेश
चांदी की कीमतें लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. माना जा रहा है कि 31 दिसंबर तक ये 2.5 लाख रुपए के पार जा सकती है. ऐसे में कई लोगों के मन में इसमें पैसा लगाने का इच्छा हो रही होगी. लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण वे चांदी में निवेश नहीं कर पा रहे हैं. तो घबराने की जरुरत नहीं हम आपको चांदी के ऐसे फॉर्म के बता रहे हैं जिसमें आप डिजिटल तरीके से निवेश कर सकते हैं |
खास बात यह है कि इसके लिए आपको लाख 2 लाख रुपए लगाने की जरुरत नहीं है. आप महज 500 रुपए से भी इनमें निवेश कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं सिल्वर ETF की. आइए आपको बताते हैं कि इनमें कैसे निवेश किया जाता है और इसमें कितना रिटर्न मिल सकता है |
क्या है Silver ETF, कैसे होता है इसमें निवेश
पहले बात करते हैं सिल्वर ईटीएफ की. आखिर ये होता क्या है और इसमें कैसे निवेश किया जा सकता है. सिल्वर ईटीएफ एक ऐसा फंड है जो फिजिकल चांदी की कीमतों को ट्रैक करता है और आपको बिना असली चांदी खरीदे उसमें निवेश करने का मौका देता है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि ये एक तरह का म्यूचुअल फंड है जो 99.9% शुद्ध चांदी खरीदकर सुरक्षित तिजोरियों में रखता है, और इसकी यूनिट्स को स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है, जिससे आपको फिजिकल मेटल की स्टोरेज और सिक्योरिटी की चिंता नहीं रहती और यह निवेश का एक आसान और पारदर्शी तरीका है |
कितना करना होगा निवेश
सिल्वर ETF में आप 500 रुपए जैसे मामूली रकम से भी निवेश कर सकते हैं. मान लीजिए चांदी का बाजार में मौजूदा भाव 2 लाख रुपए प्रति किलो है. वहीं ETF इसकी यूनिट्स बनी होती है जो कई कपंनियों की ओर से जारी की जाती है. यहां आपको TATA सिल्वर ETF का एक उदाहरण बताते है.टाटा सिल्वर एक्सचेंज फंड पर कई तरह के ईटीएफ मौजूद यहां पर आपको प्रति शेयर की तरह इसमें निवेश करना होता है. जैसे TATA Silver ईटीएफ की 1 यूनिट की मौजूदा कीमत 22 रुपए के करीब है. तो आप 500 रुपए में करीब 22 यूनिट खरीद सकते है. जैसे-जैसे मार्केट में सिल्वर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी तो यहां भी आपके निवेश पर उसका असर दिखाई देगा |
1 साल में कितना रिटर्न
टाटा सिल्वर ईटीएफ के इस फंड का रिटर्न देखे तो इस फंड ने बीते 1 साल में निवेशकों को करीब 137 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब इस फंड में किसी ने 1 साल में 1 लाख रुपए लगाए होते तो उनका पैसा करीब 2 लाख 37 रुपए हो गया होता. यानी 1 साल में 1.37 लाख का शुद्ध मुनाफा. इसी तरह मार्केट में कई कंपनियों के अलग-अलग ईटीएफ मौजूद हैं. सिल्वर ईटीएफ की खास बात यह है कि आपको इसके लिए फिजिकल चांदी खरीदने की जरुरत नहीं है. वहीं फिजिकल नहीं होने के कारण आपको चांदी के शुद्धता की भी चिंता करने की जरुरत नहीं है |

