सुशासन दिवस पर ग्वालियर में ग्रोथ समिट, अमित शाह ने दी 2 लाख करोड़ की सौगात
MP News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर देशभर में सुशासन दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का भव्य शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस समिट की थीम “निवेश से रोजगार” रखी गई है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाकर युवाओं को रोजगार के नए अवसर देना है। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने करीब दो लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।
अपने संबोधन में अमित शाह ने ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस धरती ने सदियों से भारत को ऊर्जा और दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुगलों के खिलाफ संघर्ष से लेकर आज़ादी के बाद देश की पैरामिलिट्री फोर्सेज को जवान देने तक, इस क्षेत्र का योगदान अतुलनीय रहा है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “जिस मिट्टी ने ‘बाल अटल’ को अटल बिहारी वाजपेयी बनाया, उसी मिट्टी पर आज मैं खड़ा हूं।”
MP News के अनुसार, अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को स्वराज से सुशासन की ओर ले जाने का काम किया। अटल जी के कार्यकाल में आदिवासी कल्याण के लिए अलग विभाग की स्थापना हुई और कारगिल युद्ध के दौरान उनके दृढ़ नेतृत्व ने भारत को ऐतिहासिक विजय दिलाई। उन्होंने कहा कि विरोधी दल भी अटल जी के व्यक्तित्व और फैसलों पर सवाल नहीं उठा सकते।
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की है। आज देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में निर्यातक के रूप में भी उभरेगा। MP News के मुताबिक, ग्वालियर ग्रोथ समिट को मध्य प्रदेश के विकास में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।

