मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप तेज, पचमढ़ी में पारा 4 डिग्री से नीचे

मध्य प्रदेश में कोहरे का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन ठंड का तीखा दौर लगातार जारी है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होने के संकेत हैं, ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पचमढ़ी जाने वाले पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. वहीं, शहडोल जिले का कल्याणपुर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया |

एक सप्ताह से कई ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली से भोपाल, उज्जैन और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें बीते एक सप्ताह से लगातार देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों की लेटलतीफी 8 घंटे तक पहुंच गई है. कई जिलों में दृश्यता काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अगले कुछ दिनों में कोहरे का असर कम रहने की संभावना है, लेकिन ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है |

कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ा है. एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 5 से 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी और सचखंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि, बुधवार सुबह कई शहरों में घने कोहरे से राहत मिली और ट्रेनों की देरी की अवधि में भी कुछ कमी दर्ज की गई |

प्रदेश में ऐसा रहा मौसम

गुरुवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों तक कोहरा कमजोर रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है. आने वाले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है और प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान रहा. कल्याणपुर में यह 6.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा नौगांव में 7 डिग्री, राजगढ़ में 7.4 डिग्री, मलाजखंड में 7.6 डिग्री, रीवा में 8.2 डिग्री, उमरिया में 8.3 डिग्री, रायसेन और छिंदवाड़ा-मंडला में 9 डिग्री, खजुराहो में 9.2 डिग्री और टीकमगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *