CG News: महादेव घाट पर बनेगा नया 4 लेन ओवरब्रिज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

CG News: रायपुर से अमलेश्वर को जोड़ने वाले खारुन नदी पर स्थित महादेव घाट में जल्द ही नया ओवरब्रिज बनेगा। Mahadev Ghat Overbridge के निर्माण पर लोक निर्माण विभाग (PWD) करीब 18 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च करेगा। यह नया ओवरब्रिज पुराने ब्रिज के पास बनेगा और उससे लगभग 6 मीटर ऊंचा होगा। परियोजना के पूरा होने के बाद रायपुर और पाटन की ओर से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

4 लेन ओवरब्रिज, 180 मीटर लंबाई

महादेव घाट पर बनने वाला यह ओवरब्रिज पूरी तरह स्टील का होगा। इसकी कुल लंबाई 180 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर होगी। ओवरब्रिज को 4 लेन का रखा गया है, ताकि भारी ट्रैफिक को आसानी से संभाला जा सके। विश्रामपुर की एग्रो स्टील वर्क कंपनी को इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। वर्क ऑर्डर जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा और शर्तों के अनुसार एजेंसी को 18 महीने के भीतर काम पूरा करना होगा।

ट्रैफिक सर्वे के बाद लिया गया फैसला

ओवरब्रिज निर्माण से पहले पीडब्ल्यूडी ने महादेव घाट क्षेत्र में ट्रैफिक सर्वे कराया था। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, यहां हर छह घंटे में 80 हजार से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। खासतौर पर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहता है। इसी वजह से Mahadev Ghat Overbridge को फोर लेन डिजाइन किया गया है।

15–20 मिनट तक बचेगा लोगों का समय

नए ओवरब्रिज के बन जाने से पाटन की ओर से आने वाले वाहन सीधे ऊपर से महादेव घाट पहुंच सकेंगे। इससे यहां लगने वाले रोजाना के जाम से मुक्ति मिलेगी और यात्रियों का करीब 15 से 20 मिनट तक का समय बचेगा। कुल मिलाकर, यह परियोजना रायपुर शहर के ट्रैफिक प्रबंधन में एक अहम सुधार साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *