‘देश में दो ‘नमूने’, एक लखनऊ और दूसरे दिल्ली…’, CM योगी का अखिलेश-राहुल पर बड़ा हमला, विधानसभा में भड़के सपाई

UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. कोडीन युक्त कफ सिरप को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सपा विधायक ने आरोपियों की फोटो उपमुख्यमंत्री के साथ दिखाई तो सीएम ने इसे ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ बताया. इतना ही नहीं सीएम योगी ने बिना नाम लेते हुए कहा कि देश में 2 ‘नूमने’ हैं, जिसमें एक यहां बैठते हैं और दूसरे जब भी गंभीर मुद्दे पर बात होती है तो विदेश भाग जाते हैं. सीएम योगी के तीखे हमले के बाद सपा ने सदन को वॉकआउट कर दिया.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, “देश के अंदर दो नमूने हैं. एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में. देश में कोई चर्चा होते ही वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं और मुझे लगता है कि आपके ‘बबुआ’ के साथ भी यही हो रहा है. वे भी इंग्लैंड की यात्रा के लिए फिर से देश छोड़ देंगे और आप लोग यहां शोर मचाते रहेंगे.”

सपा सरकार में मिला लाइसेंस

सीएम ने आगे कहा, “पहली बात कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है. दूसरी बात, इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अदालत में यह मुकदमा जीत लिया है. तीसरी बात, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े थोक विक्रेता, जिसे एसटीएफ ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था, को समाजवादी पार्टी ने 2016 में लाइसेंस जारी किया था.

दोषियों पर चलेगा बुलडोजर

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर कहा कि इस उम्र में तो उन्हें सच बोलना चाहिए. लेकिन सपा के लोग उनसे झूठ बुलवा रहे हैं. इसके बाद सीएम के ‘नमूना’ शब्द को लेकर बहस तेज हो गई. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई तो विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. सीएम योगी ने कहा कि चिंता न करें कफ सिरप मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. दोषियों पर बुलडोजर एक्शन भी होगा. विपक्ष शोर न मचाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *