देह व्यापार का बड़ा भंडाफोड़: ‘अक्षय रिसॉर्ट’ पर छापेमारी, 8 थाई युवतियाँ सहित 17 आरोपी गिरफ्तार

सूरत| सूरत ग्रामीण में रिसॉर्ट और फार्महाउस की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। रेंज आईजी प्रेमवीर सिंह और एसपी राजेश गढ़िया के निर्देश पर ओलपाड तालुका के जोथाण गांव की सीमा में स्थित ‘अक्षय रिसॉर्ट’ पर पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान रिसॉर्ट से थाईलैंड की 8 युवतियों सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के देह व्यापार के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुख्ता सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), एलसीबी और ओलपाड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने एक ‘डमी ग्राहक’ भेजकर पुष्टि की कि यहां विदेशी युवतियों से अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। पर्याप्त सबूत मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर मौके से थाईलैंड से लाई गई 8 युवतियों, ग्राहकों और संचालकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि रिसॉर्ट के मालिक अक्षय कंचनलाल भंडारी ने मुख्य सूत्रधार सुनील यादव को प्रतिदिन 2,000 रुपये किराये पर कमरे उपलब्ध कराए थे। ग्राहकों से 2,000 से 8,000 रुपये वसूलकर विदेशी युवतियों के साथ शारीरिक संबंध की सुविधा दी जाती थी। यह पूरा नेटवर्क सूरत शहर से लेकर ओलपाड तक फैला हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई में कुल 20.62 लाख रुपये का मुद्दामाल जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *