कौन सी टीम के लिए 5 करोड़ के ईशान किशन देंगे मैदान पर सब कुछ?

 झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताकर चर्चा में आए ईशान किशन ने अब जान लगाने की बात कर दी है. उन्होंने कहा कि 5 करोड़ मिलेंगे तो जान लगा देंगे. मगर सवाल है किसके लिए? ईशान किशन ने ये बयान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद विनिंग स्पीच देते हुए कही. ईशान किशन ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि बल्लेबाजी से भी झारखंड को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी |

झारखंड को SMAT जीतने पर कितना इनाम मिला?

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पुणे में खेले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. खिताब को जीतकर जब टीम के खिलाड़ी अपने स्टेट पहुंचे तो वहां उनका जमकर स्वागत हुआ. उनके लिए सम्मान समारोह हुए और इनामों की घोषणा भी हुई |

झारखंड की टीम को सैयद मुश्ताक अली जीतने पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. इसमें 2 करोड़ रुपये का इनाम उसे JSCA यानी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मिला है जबकि 80 लाख रुपये BCCI की तरफ से. अब खबर ये भी है कि अगर झारखंड की टीम विजय हजारे की भी चैंपियन बनी तो उसे इनाम में 5 करोड़ रुपये मिल सकते है |

5 करोड़ मिले तो किसके लिए जान लगा देंगे ईशान?

ईशान किशन ने रांची में हुए सम्मान समारोह के दौरान उसी 5 करोड़ रुपये के इनाम का जिक्र किया है और कहा कि अगर 5 करोड़ मिलेंगे तो विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के लिए जान लगा देंगे. ईशान किशन ने ये भी बताया कि टीम के अंदर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने को लेकर गुस्सा भरा था. हमें साबित करना था. लोगों को बताना था कि हां हम कर सकते हैं. और हम उसमें कामयाब रहे |

ईशान किशन ने किया और बेहतर करने का वादा

ईशान किशन ने JSCA, उसके अध्यक्ष सौरभ तिवारी, सेक्रेटरी शहबाज नदीम का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हमसे तो मैदान पर जो बन पड़ेगा वो हम करेंगे. लेकिन, कभी हम उसमें असफल भी रहे तो मुझे पूरी उम्मीद है कि सौरभ भाई, नदीम भाई उसे समझेंगे क्योंकि वो खुद भी खिलाड़ी रहे हैं. ईशान ने कहा कि SMAT 2025 की ट्रॉफी उठाने के बाद लोगों का जो प्यार मिला है, उससे वो गदगद हैं और अब वो आगे आने वाले टूर्नामेंट जीतकर लोगों की खुशी को और बढ़ाना चाहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *