नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर कुछ लोग मुख्यमंत्री का बचाव करते नजर आ रहे हैं, वहीं विपक्ष निशाना साध रहा है. इसी बीच हिजाब विवाद पर बाबा बागेश्वर की प्रतिक्रिया सामने आई है |

बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिजाब विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ है. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने कहा कि सार्वजनिक मंचों पर ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. जिनसे किसी महिला की गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए |

विदेशी आक्रांताओं की साजिश

बाबा बागेश्वर ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर कहा कि इस देश में अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की कोशिश की जा रही है तो ये दुर्भाग्य है, लेकिन यह जरूर कहूंगा कि ऐसा हुआ तो देश का हिंदू 1992 दोहराने के लिए तैयार है. यह हिंदुओं के खिलाफ विदेशी आक्रांताओं की साजिश है. आगे कहा कि बंगाल से लेकर कश्मीर तक हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को जल्द ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा |
क्या है हिजाब विवाद?

बिहार की राजधानी पटना में 15 दिसंबर को आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में 1,283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीएम नीतीश कुमार नुसरत परवीन के हिजाब की ओर इशारा करते हैं और उसे खींच देते हैं. सीएम की इस हरकत की वजह से वह असहज स्थिति में आ जाती हैं. जिसके बाद विवाद के कारण नुसरत ने नौकरी ना ज्वॉइन करने का फैसला लिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि वे पटना का सदर अस्पताल ज्वाइन करेंगी |
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *