Uncategorized

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच खालिदा जिया की बहू सुरक्षित लंदन पहुंचीं

बांग्लादेश में इस समय बवाल मचा हुआ है. हाल ही में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. देश में हादी की मौत के बाद लोगों का आक्रोश देखा गया. लाखों लोग सड़कों पर उतर आए. जमकर नारेबाजी की, आगजनी की. इसी बीच जहां बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है. वहीं, खालिदा जिया की बहू वापस लंदन रवाना हो गई हैं |

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत के चलते इस समय उनकी बहू जुबैदा रहमान उन्हें देखने के लिए आई थीं. जुबैदा 5 दिसंबर को ढाका पहुंची थीं. इसी के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान शनिवार को ढाका से लंदन रवाना हो गई हैं |

लंदन के लिए रवाना हुईं जुबैदा

खालिदा जिया की बहू शनिवार को सुबह करीब 8:30 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कतर एयरवेज की उड़ान से लंदन (यूके) के लिए रवाना हुईं. जुबैदा रहमान 5 दिसंबर को ढाका पहुंची थीं, जब बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत बिगड़ गई थी. वो खालिदा जिया को बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाने की तैयारियों के तहत देश आई थीं. लेकिन, अब देश में मचे बवाल के बीच वो वापस लंदन चली गई हैं |

तारिक रहमान लौटेंगे ढाका

इसी बीच बीबीसी बांग्ला की जानकारी के मुताबिक, बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान के 25 दिसंबर को देश लौटने की संभावना है. राज्य समाचार एजेंसी बीएसएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जुबैदा रहमान भी उसी समय तारिक रहमान के साथ ढाका लौटेंगी |

क्यों वापस लौटीं जुबैदा?

जुबैदा रहमान की उड़ान सिलहट में ठहराव के बाद लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. उनका लंदन लौटना ऐसे समय हुआ है, जब एक दिन पहले खालिदा जिया के डॉक्टरों ने कहा कि 79 वर्षीय बीएनपी प्रमुख की हालत स्थिर हो गई है. खालिदा जिया की लंबे समय से तबीयत बिगड़ती जा रही है. इसी बीच शुक्रवार को एक राहत की खबर सामने आई है डॉक्टर्स ने कहा है कि उनका हालत अब स्थिर है |

खालिदा जिया का इलाज स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक मेडिकल बोर्ड कर रहा है. बोर्ड के एक सदस्य और खालिदा जिया के निजी डॉक्टर प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले एक महीने से उनकी स्थिति काफी हद तक स्थिर बनी हुई है |

वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था

खालिदा जिया बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं, 23 नवंबर से कई स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ढाका के एवरकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाद में उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया. 11 दिसंबर को उनके फेफड़ों और अन्य अंगों को आराम देने के लिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया |

पिछले हफ्ते मेडिकल बोर्ड की मंजूरी के साथ उन्हें लंदन ले जाने की योजना थी, लेकिन कतर की ओर से उपलब्ध कराई गई एयर एंबुलेंस ढाका नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से वो लंदन नहीं जा सकीं |

हादी की मौत से हंगामा

बांग्लादेश में हादी की मौत के बाद कई इलाकों में अशांति देखने को मिली. हादी एक प्रमुख छात्र नेता थे. कुछ ही दिन पहले उन्हें सिर में गोली मार दी गई थी. इसी के बाद उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था. लेकिन, हादी को बचाया नहीं जा सका. गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया |

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने जैसे ही हादी की मौत की खबर का ऐलान किया, उसके तुरंत बाद ही देशभर में हिंसा फैल गई. लोगों ने न सिर्फ सड़कों पर आगजनी की बल्कि देश में मीडिया के ऑफिस पर भी हिंसा की गई. देश के दो प्रमुख अखबारों — डेली स्टार और प्रोथोम आलो — के दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *