सपना चौधरी को कांटे की टक्कर देती है हरियाणा की ये छोरी, पोशाक तो कभी ड्रेस पहन दीवाना बनाती हैं प्रांजल दहिया

सपना चौधरी की तरह ही प्रांजल दहिया भी हरियाणवी इंडस्ट्री की जानी- मानी हस्ती हैं। जिनका स्टाइल अक्सर ही लोगों का ध्यान खींच लेता है। वह कभी अपने देसी रूप से दिल जीत लेती हैं, तो कभी उनका वेस्टर्न लुक ही सबको मात दे जाता है।

जब भी जिक्र हरियाणवी गानों का होता है, तो सबसे पहले जहन में सपना चौधरी का ही नाम आता है। और, ऐसा हो भी क्यों न भला, उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जो जीत लिया है। लेकिन, अब कई और हसीनाएं भी अपनी आवाज के साथ ही डांस और खूबसूरती का जादू लोगों पर चला रही हैं। ऐसे में वे सपना को टक्कर देने में भी पीछे नहीं रहती और इन्हीं में से एक हैं प्रांजल दहिया, जो भी हरियाणवी इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा हैं।

बेशक प्रांजल अभी 24 साल की ही हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में वह अच्छे- अच्छों को मात दे जाती हैं। अब बात चाहे हरियाणवी पोशाक की हो या फिर साड़ी और स्टाइलिश ड्रेस पहनने की, उनका फैशनेबल अंदाज हमेशा ही टॉप पर रहता है। जिसके फैन तो आप भी बन जाएंगे। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @pranjal_dahiya_/ itssapnachoudhary)