काजोल को कौन कहेगा 22 साल की बेटी की मां, अब वेस्ट कोट पहन पहन दिखाई नटखट अदाएं, तो लगीं सबसे हसीन

51 साल की काजोल का स्टाइल ऐसा है कि देखकर लोग वाह कहने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेटेस्ट फोटोज में भी हसीना ने नटखट अदाएं दिखाई तो लोग निहारते रह गए। वेस्ट कोट के साथ ट्राउजर पहन वो गजब की दिखीं।

काजोल का स्टाइलिश लुक फोटो
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kajol)

काजोल सालों से इंडस्ट्री में राज कर रही हैं। उनकी एक्टिंग जितनी दमदार है। स्टाइल उतना ही गजब है। वो हर मौके पर कुछ ऐसा पहनती हैं कि लोग निहारते रह जाते हैं। वैसे तो काजोल के देसी अंदाज की खूब तारीफ होती है। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वो स्टाइल मारकर भी लोगों को दीवाना बना ले जाती हैं। काजोल की लेटेस्ट फोटोज भी इसी बात का सबूत हैं।

51 साल की सुपर स्टाइलिश डीवा ने इस बार वाइट शर्ट के साथ वेस्ट कोट और ट्राउजर पहनकर स्टाइल मारा। काजोल का लुक जितना शानदार है। उतनी ही दमदार है उनके चेहरे पर नजर आ रहे चुलबुले एक्सप्रेशन, जिन्हें देख आप भी कहेंगे कि काजोल जैसा कोई और नहीं है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kajol)