सोने की कीमत बढ़ेगी, डॉलर कमजोर होगा… इस दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा- दुनिया में मच सकती है हलचल

आने वाले समय में सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है। वहीं डॉलर में कमजोरी देखी जा सकती है। एक निवेशक ने यह चेतावनी दी है।

gold and dollar
सोने में फिर आ सकती है तेजी

नई दिल्ली: सोने की कीमत में इस समय लगातार गिर रही है। वहीं अमेरिकी डॉलर में कुछ तेजी आई है। काफी निवेशकों को लगने लगा है कि सोने की कीमत अभी और गिरेगी। लेकिन एक निवेशक की राय कुछ अलग है। इस निवेशक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में न केवल सोने की कीमत बढ़ेगी, बल्कि डॉलर भी कमजोर होगा।

अरबपति निवेशक रे डेलियो (Ray Dalio) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रूस की तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंधों से वैश्विक वित्तीय जगत में हलचल मच सकती है। इससे डॉलर कमजोर हो सकता है और सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने अतीत के ऐसे उदाहरणों का हवाला दिया जहां आर्थिक युद्ध ने वैश्विक मौद्रिक गतिशीलता को बदल दिया था।
इस जगह छिपा है 2 करोड़ टन सोना, निकल जाए तो पीतल के भाव रह जाएगी गोल्ड की कीमत!

बैन के बाद बढ़ी तेल की कीमत

डेलियो की यह टिप्पणी वाशिंगटन द्वारा यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर नए बैन लगाने के बाद आई है। इस कदम ने आपूर्ति संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है, जिससे सप्ताह की शुरुआत में तेल की कीमतें बढ़ीं। हालांकि शुक्रवार की सुबह ब्रेंट क्रूड 36 सेंट गिरकर 65.63 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 33 सेंट गिरकर 61.43 डॉलर पर आ गया। लेकिन शनिवार सुबह इसमें फिर तेजी आ गई।