इस दिन लॉन्च होगा Infinix का ये 5G Phone, AI के लिए मिलेगा खास बटन
Infinix ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Hot 60 5G+ की भारत में लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। फोन इस दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इसे Flipkart पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा। इस लॉन्च के साथ ही Infinix Tecno, Realme और Redmi जैसी कंपनियों को टफ टक्कर देने की तैयारी में है।
Infinix इंडियन मार्केट में अपने स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो का विस्तार कर ही है। इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए कंपनी बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे Infinix Hot 60 5G+ के नाम से पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुलासा किया है कि डिवाइस में खास कस्टमाइजेबल AI बटन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने डिवाइस के कुछ अन्य डिटेल्स का भी खुलासा किया है। चलिए इसके बार में विस्तार से जानते हैं…
इस दिन लॉन्च होगा यह फोन
Infinix अपना नया स्मार्टफोन भारत में 11 जुलाई को पेश करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। बता दें कि डिवाइस का फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो पेज भी लाइव हो गया है जिससे पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Infinix का यह डिवाइस हैंडसेट शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

