ईशा अंबानी के 1.34 लाख के स्कर्ट-टॉप को छोड़ पति की शर्ट पर लगे जेमस्टोन पर नजर, छाया अंबानी के दामाद का कूल लुक

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों जुड़वा भाई बहन हैं। ऐसे में दोनों ने जामनगर में ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी। जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए। अब पार्टी से बर्थडे गर्ल की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां वह लाल कपड़ों में कमाल की दिखीं, तो नजरें उनके पति पर टिक गईं।​

ईशा अंबानी का बर्थडे पार्टी में दिखा स्टाइल
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @biancaa_bee)

अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी का जिक्र जब भी होता है, सबसे पहले उनका लैविश लाइफस्टाइल और फैशनेबल अंदाज ही ध्यान खींच लेता है। हसीना अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और सबको इंप्रेस कर जाती हैं। तभी तो उनकी फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। जैसे कि उनकी बर्थडे फोटोज के साथ भी हुआ।

दरअसल, ईशा ने अपने जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ मिलकर गुजरात के जामनगर में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी। जहां से उनका स्कर्ट- टॉप में शानदार लुक देखने को मिला। जिसके बाद से खुद जुड़वा बच्चों की मम्मी बन चुकीं ईशा का ग्लैमरस रूप लोगों की तारीफें बटोर रहा है। अब आप खुद ही देख लीजिए उनके इस स्टनिंग लुक को। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @biancaa_bee)